23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेन में दो यात्रियों को नशा खिलाकर लूटा

देवघर : कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (53139) में दो यात्रियों को बिस्कुट व पानी के जरिये नशा खिलाकर उनलोगों के पास से रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूटने का मामला सामने आया है. दोनों रेल यात्रियों को जसीडीह स्टेशन से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज चलने के बाद एक […]

देवघर : कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (53139) में दो यात्रियों को बिस्कुट व पानी के जरिये नशा खिलाकर उनलोगों के पास से रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूटने का मामला सामने आया है. दोनों रेल यात्रियों को जसीडीह स्टेशन से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज चलने के बाद एक तबीयत में सुधार हुआ, तो उसे रिलीज कर दिया गया.

वहीं दूसरे यात्री को अब भी भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, नशाखुरानी के शिकार हुए यात्रियों में बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी कैलाश यादव व जयपुर ओपी क्षेत्र के लकरमा गांव निवासी मनोज मंडल शामिल हैं.
दोनों कोलकाता में ही प्राइवेट काम करते थे. घर आने के लिए उक्त ट्रेन से दोनों जसीडीह आ रहे थे. मनोज ने बताया कि आसनसोल पार करने के बाद बगल में बैठे एक यात्री ने विश्वास में लेकर बिस्कुट खाने को दिया तथा पानी पिलाया. इसके बाद ही वह बेसुध हो गया.
उसके पास से उनलोगों ने नकद 10 हजार रुपये सहित कटर मशीन, बच्चों के लिए घर ला रहा काजू-किशमिश, मोबाइल व अन्य सामान ले लिया. वहीं कैलाश के पास से मोबाइल, बैटरी व कुछ पैसे लिया गया है. सदर अस्पताल से कैलाश रिलीज हो चुका है. वहीं मनोज का अब भी इलाज चल रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें