कंकड़ रहित बालू, इंद्र वर्षा, शेड कांवरियों को सुखद अहसास कराता है. दुम्मा गेट के पास ही बाबा मंदिर का प्रवेश कार्ड कांवरियों को दिया जा रहा है. दुम्मा से कांवरियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. कांवरियों के ठहरने के लिए होल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था है. कांवरिये बाबा नगरी में जलार्पण के बाद बासुकिनाथ, तारापीठ समेत झारखंड के अन्य पर्यटन स्थल कैसे जायेंगे, इसकी जानकारी सूचना केंद्र में देने की व्यवस्था है. दुम्मा से चार किलोेमीटर की दूरी पर टेंट सिटी व कोठिया वाहन पड़ाव है.
Advertisement
तेज हो जाती है कांवर में सजे घुंघरू के रूनझुन की आवाज
कंकड़ रहित बालू, इंद्र वर्षा, शेड कांवरियों को सुखद अहसास कराता है. दुम्मा गेट के पास ही बाबा मंदिर का प्रवेश कार्ड कांवरियों को दिया जा रहा है. दुम्मा से कांवरियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. कांवरियों के ठहरने के लिए होल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था है. कांवरिये बाबा नगरी में जलार्पण के बाद […]
नये डीआरएम ने स्टेशनों में सुविधा व सुरक्षा का लिया जायजा, जसीडीह स्टेशन में बोले
देवघर : असानसोल मंडल के नव नियुक्त डीआरएम सुमित सरकार ने गुरुवार काे डिवीजन अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सैलून से विंडो निरीक्षण करते हुए वह जसीडीह स्टेशन पहुंचे. यहां से बाबाधाम पहुंचकर पूजा अर्चना की. फिर जायजा लेने के लिए बैद्यनाथधाम स्टेशन, देवघर स्टेशन के बाद जसीडीह स्टेशन पहुंचे. उन्होंने यात्री सुविधाओं व सुरक्षा की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने मधुपुर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, वाटर कूलर बूथ, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, प्रतीक्षालय, प्रीमियम लाउंज तथा मधुपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए समग्र सुधार के लिए कहा. इसके अलावा मधुपुर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के लिए प्रस्तावित जमीन, ट्रैकों की रनिंग स्थिति व ट्रैकों के रख-रखाव की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement