नवविवाहिता की मौत, पति घायल
Advertisement
बाइक से पति के साथ जा रही थी मायके, ट्रैक्टर ने रौंदा
नवविवाहिता की मौत, पति घायल सारठ के छाताकुरुम गांव में है महिला का ससुराल जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया में है मायका देवघर/ सारठ बाजार : सारठ के छाताकुरुम से पति के साथ दूसरी बार जसीडीह थाना क्षेत्र संग्राम लोढ़िया स्थित मायके जा रही नवविवाहिता प्रियंका देवी (19 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत […]
सारठ के छाताकुरुम गांव में है महिला का ससुराल
जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया में है मायका
देवघर/ सारठ बाजार : सारठ के छाताकुरुम से पति के साथ दूसरी बार जसीडीह थाना क्षेत्र संग्राम लोढ़िया स्थित मायके जा रही नवविवाहिता प्रियंका देवी (19 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इसी महीने ही सात जुलाई को प्रियंका की शादी सारठ में महावीर राउत के साथ हुई थी. वह बाइक से सारठ स्थित ससुराल से पति महावीर के साथ बाइक से मायके जा रही थी.
इसी दौरान सारठ थाना क्षेत्र के सबैजोर मोड़ के समीप सारठ-देवघर एनएच-114 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक धक्का मार दिया. इसके बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीच आ जाने से प्रियंका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि घटना में महावीर को भी चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक से ही प्रियंका को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया.
उधर, घटना की सूचना पाकर ससुर ओमप्रकाश राउत सहित ससुराल पक्ष के दर्जनों लोग सारठ सीएचसी पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के क्रम में ही प्रियंका ने दम तोड़ दिया. इसके बाूद चिकित्सक ने उसे 108 एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement