मृतका की मां के आवेदन पर पति, सास व ससुर पर हत्या मामला दर्ज
अंतरजाति विवाह करने के कारण विवाहिता को सास-ससुर करते थे प्रताड़ित
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में बुधवार की रात नवविवाहिता काजल देवी (20) का फंदे से लटका शव मिलने के मामले में हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें पति राहुल यादव, ससुर चक्रधर यादव व सास बिलखी देवी को आरोपित बनाया है. मृतका की मां पथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी सरिता देवी ने पुलिस को दिये अावेदन में बताया है कि उसकी बेटी काजल की शादी चार माह पहले रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी चक्रधर यादव के पुत्र राहुल यादव से हुई थी.
उन्होंने का प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि दूसरी जाति का रहने के कारण सास व ससुर द्वारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग की तथा मोटरसाइकिल नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. सरिता देवी ने बताया कि मेरे पति द्वारा दामाद राहुल को अगले महीने मोटरसाइकिल देने की बात कही गयी थी. इसी बीच बुधवार को पुलिस से सूचना मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है.
