देवघर/गोड्डा : गोड्डा लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. यहां चुनाव अंतिम चरण में है, लेकिन रोज कुछ न कुछ चुनावी हलचल देखने को मिल रहा है. नयी खबर आ रही है कि गोड्डा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून उर्फ पिंकी चुनाव लड़ेंगी. शबाना तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहीं हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने फुरकान अंसारी के अनुरोध को मानते हुए उन्हें चुनाव प्रचार के लिए सीमांचल की जिम्मेवारी दी है.
BREAKING NEWS
फुरकान की बेटी शबाना खातून उर्फ पिंकी गोड्डा से लड़ेंगी चुनाव
देवघर/गोड्डा : गोड्डा लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. यहां चुनाव अंतिम चरण में है, लेकिन रोज कुछ न कुछ चुनावी हलचल देखने को मिल रहा है. नयी खबर आ रही है कि गोड्डा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून उर्फ पिंकी […]
उन्होंने खुद अहमद पटेल से आग्रह किया था कि वे गोड्डा से नहीं लड़ रहे हैं और ऐसे में महागठबंधन का रिजल्ट प्रभावित होगा तो वे बदनाम हो जायेंगे. इसलिए पार्टी उन्हें गोड्डा छोड़ कहीं दूसरी जगह की जिम्मेवारी दे. इस कारण लोकसभा चुनाव में फुरकान को किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement