23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार देना भी जरूरी

देवघर : जसीडीह पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक महोत्सव ‘तरंग’ का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो मनोरंजन सिन्हा, हनुमान कथावाचक प्रदीप कौशिक जी महाराज सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. महोत्सव की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से की. इसके बाद […]

देवघर : जसीडीह पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक महोत्सव ‘तरंग’ का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो मनोरंजन सिन्हा, हनुमान कथावाचक प्रदीप कौशिक जी महाराज सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया.
महोत्सव की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत किये.
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. नाटक के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल, टीवी व वाहन से दूर रखे.
मानव को जो मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारे में नहीं मिल सकता है, वह सिर्फ विद्या के मंदिर में प्राप्त होता है. बच्चों में केवल शिक्षा से सकारात्मक गुण भरा नहीं जा सकता है. उन्हें माता पिता व परिजनों के संस्कार से अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है. कुलपति ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत एसकेएमयू को दिल्ली विश्वविद्यालय समेत अन्य विवि के समकक्ष बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
स्कूल के निदेशक डॉ भारतेंदु दुबे ने कहा कि बच्चों के जीवन को संवारने में शिक्षक से ज्यादा अभिभावक की भूमिका होती है. बच्चे को प्रथम शिक्षा माता-पिता व परिजनों से मिलती है. इनका जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका प्रदान होता है.
महोत्सव में अतिथि सिविल सर्जन कृष्ण कुमार, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य रामसेवक गुंजन, डीएवी के प्राचार्य आरसी वर्मा, डॉ एनडी मिश्रा, एसकेपी विद्या विहार के सेक्रेटरी उमाकांत प्रसाद सिंह, प्रो रामनंदन सिंह आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मंच संचालक राकेश कुमार राय ने की. इस अवसर पर मैत्रेय किड्स स्कूल के निदेशक एसडी मिश्रा, विनीता मिश्रा, पवन टमकोरिया, शैलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें