Advertisement
मधुपुर : सीमेंट से बनाया जाता था बेबी पाउडर लाखों का नकली कॉस्मेटिक जब्त
मधुपुर : शहर के बावनबीघा स्थित एक मकान में अनुसंधान इन्वेस्टमेंट व सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार को छापेमारी कर जॉनसन एण्ड जॉनसन, डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड जैसे नामी कंपनियों का नकली सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में […]
मधुपुर : शहर के बावनबीघा स्थित एक मकान में अनुसंधान इन्वेस्टमेंट व सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार को छापेमारी कर जॉनसन एण्ड जॉनसन, डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड जैसे नामी कंपनियों का नकली सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में है.
बताया जाता है कि कंपनी के अधिकारियों को मधुपुर और आसपास के बाजार में इन कंपनियों का नकली सामान बेचे जाने का जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर बावन बीघा के एक मकान में छापेमारी की. जिसमें कोलगेट के 100 ग्राम का 826 पीस, मेरिको जेसमिन हेयर ऑयल का 1180 पीस, जॉनसन बेबी पाउडर के 100 ग्राम का भरा हुआ 1500 पीस, डाबर गुलाबरी गुलाब जल का बोतल 1160 पीस, टाटा टी गोल्ड चायपत्ती 11 ग्राम का 1826 पाउच भरा हुआ, जॉनसन बेबी पाउडर का स्टीकर 2564 पीस, जॉनसन बेबी पाउडर का खाली डब्बा 560 पीस व ढक्कन का स्टीकर 1880 पीस, टाटा टी का खाली पैकेट 2660 पीस, मेरिको जेसमिन तेल का खाली बोतल 560 पीस, डाबर गुलाबरी का खाली बोतल 560 व इसका स्टीकर 2560 पीस, डाबर जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का 55 किलो नकली पाउडर बरामद किया. मौके से पुलिस ने प्रकाश यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह देवघर के बेला बगान मोहल्ले का बताया जाता है.
जबकि इस धंधा को चलाने वाला मनोज नामक व्यक्ति भाग निकला. बताया जाता है कि बावनबीघा में ही जॉनसन का नकली बेबी पाउडर तैयार किया जाता था. जिसे बिरला वाइट सीमेंट व एसेंस मिला कर तैयार कर किया जाता था.
इसके अलावा तेल आदि सामान भी नकली यहीं बनाया जाता था. जबकि कई सामान बाहर से भी मंगाया जाता था. एक संगठित गिरोह इन नकली सामान को बेचने का काम करता था. इससे न सिर्फ कंपनी को लाखों की क्षति हुई है. बल्कि बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व का भी नुकसान हुआ है.
जॉनसन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिरला सीमेंट आदि मिला कर जिस तरीके से बेबी पाउडर तैयार किया जाता था, उससे कैंसर समेत कई घातक बीमारी हो सकता था. बताया जाता है कि पिछले दो महीनों से बावन बीघा में नकली उत्पाद बनाने का काम किया जा रहा था. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इसी गिरोह द्वारा पूर्व में हजारीबाग में भी इस प्रकार का नकली सामान तैयार किया जाता था.
जिसका भंडाफोड़ हो चुका है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय भी थाना पहुंचे और बरामद सामानों का निरीक्षण किया. मामले को लेकर कोलकाता से आये सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड के जांच पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement