Advertisement
फुल मॉर्क्स 50, छात्रों को मिले 66 अंक, एएस कॉलेज के छात्रों ने लगायी कुलपति से गुहार
देवघर : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को परीक्षा में फुल मॉर्क्स से ज्यादा अंक आया था. परीक्षक ने उनकी उत्तरपुस्तिका देखकर ही लिख दिया था कि परीक्षार्थी परीक्षक से बेहतर हैं. ये वो दौर था. आज के समय में डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे छात्र बिरले ही मिलते हैं, लेकिन अब सिदो कान्हू […]
देवघर : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को परीक्षा में फुल मॉर्क्स से ज्यादा अंक आया था. परीक्षक ने उनकी उत्तरपुस्तिका देखकर ही लिख दिया था कि परीक्षार्थी परीक्षक से बेहतर हैं. ये वो दौर था. आज के समय में डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे छात्र बिरले ही मिलते हैं, लेकिन अब सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने तो हद ही कर दी.
विवि अंतर्गत एएस कॉलेज के बीबीए-बीसीए के छात्रों ने कभी सोचा ही नहीं था कि विवि की कृपा दृष्टि उन पर ऐसी बरसेगी कि उन्हें कुल प्राप्तांक से भी अधिक अंक मिल जायेंगे. यूं तो अच्छे नंबर देखकर छात्रों में खुशी का ठिकाना नहीं रहता, लेकिन नंबरों को देखकर छात्र भी डरे हुए हैं.
विवि की इस कारगुजारी के कारण छात्र अपने भविष्य को लेकर भी सशंकित हैं. एएस कॉलेज देवघर के बीबीए-बीसीए पार्ट-2 शैक्षणिक सत्र 16-19 के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी होते ही जब छात्रों ने मार्क्स शीट देखा तो परीक्षार्थियों को फुल मार्क्स 50 में 66 अंक तक दे दिये गये हैं. यही नहीं एक से पांच अंक कम लाने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्स नहीं दिया गया और उन्हें फेल कर दिया गया है.
बीबीए-बीसीए का परीक्षा परिणाम ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. इस परीक्षा परिणाम से छात्र भी परेशान हैं. अभाविप ने कुलपति को लिखा पत्र : छात्र संगठन अभाविप के बैनर तले परीक्षार्थियों ने कुलपति के नाम दिये आवेदन में कहा कि विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनकी कॉपी की पुन: जांच करायी जाये या पुनर्मूल्यांकन कराया जाये.
विश्वविद्यालय की इस कार्यशैली से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. छात्र दुविधा में हैं. पत्र के माध्यम से अभाविप के जिला संयोजक सौरभ पाठक, अमन कुमार, कुंदन पंडित, भास्कर दुबे, प्रत्यक्ष, ऋषभ पांडेय आदि ने छात्रों के भविष्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की.
छात्र मिले अंक
अमन कुमार 66
कुमारी रैना 66
रामानुज साह 60
निशा भारती 66
प्रीतम राज 57
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement