21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम ढलते ही शुरू हो जाती है लोड शेडिंग, लोग परेशान

देवघर : सावन व भादो मास के बाद एक बार फिर से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेज गति से शुरू हो गया है. कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग की अोर से पिछले पांच-छह दिनों से लगातार शहरी क्षेत्र के अलग-अलग फीडर क्षेत्रों में चार-पांच घंटे शटडाउन लेकर 11 हजार किलोवाट व एलटी केबल […]

देवघर : सावन व भादो मास के बाद एक बार फिर से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेज गति से शुरू हो गया है. कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग की अोर से पिछले पांच-छह दिनों से लगातार शहरी क्षेत्र के अलग-अलग फीडर क्षेत्रों में चार-पांच घंटे शटडाउन लेकर 11 हजार किलोवाट व एलटी केबल को कनेक्ट करने का काम किया जा रहा है. मगर दूसरी ओर त्योहार के इस मौसम में शहरी क्षेत्र की जनता अौर प्रतिष्ठान मालिकों की फजीहत हो गयी है.
त्योहारों के इस मौसम में दिन भर में पांच घंटे व शाम ढलने के साथ ही लोड शेडिंग शुरू हो जाता है. नतीजा शाम छह बजे के बाद पावर कम मिल पाने की वजह से मुहल्ला वाइज रोेटेशन पर बिजली दी जाती है. शाम के बाद एक-दो घंटे बिजली कट होना अब आम बात हो गयी है. मगर इसका व्यवसाय जगत पर बुरा प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. बिजली के नहीं रहने व उमस भरी गर्मी के कारण प्रतिष्ठानों में पसंद के आइटम ढूंढ़ने से पहले गर्मी के कारण खिसकने के मूड में रहते हैं.
इस संदर्भ में टावर से आजाद चौक के समीप कई प्रतिष्ठान मालिकों ने कहा कि दशहरा का बाजार शुरू होने वाला है, मगर बिजली विभाग अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर बिजली काटना शुरू कर दिया है. अब बिजली नहीं रहेगी, तो स्वाभाविक है कि ग्राहक भी आपके प्रतिष्ठान में परेशान होंगे. वे पसीना पोछेंगे या खरीदारी करेंगे. प्रतिष्ठान मालिक जेनरेटर व इंवर्टर से रौशनी व हवा का इंतजाम करते हैं. इस कारण अलग से आर्थिक खर्च उठाना पड़ रहा है.
छात्र-छात्राएं भी परेशान
शहर के विभिन्न विद्यालयों में हाफ इयरली परीक्षा शुरू हो गयी है. शाम ढलने के बाद बिजली नहीं रहने से छात्र-छात्राअों को अपनी पढ़ाई व तैयारी करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गर्मी व अंधेरे से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इधर 10 अक्तूबर को कलश स्थापन के साथ ही विधिवत दशहरा की शुरूआत हो जायेगी.
पूजा शुरू होने के साथ खरीदारी भी शुरू हो जायेगी. ऐसे में सुबह-शाम बिजली गुल रहने से बाजार की रौनक पर असर पड़ सकता है. बिजली विभाग को चाहिए कि फर्स्ट आवर में बिजली ज्यादा काट ले, मगर शाम को समुचित बिजली मुहैया कराये. इससे आम लोगों के साथ व्यवसायियों को भी सुविधा होगी.
कहते हैं विद्युत इई
शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है. हाइ वोल्टेज पावर के केबल लगाने व कनेक्टिवीटी देने का काम हो रहा है, तो स्वाभाविक है बिजली कट करनी पड़ रही है. योजना पूरा हो जाने के बाद देवघर की जनता को ही सुविधाएं मिलेगी. तत्काल थोड़ी समस्या है.
-डीएन साहु, इई, विद्युत प्रमंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें