Advertisement
खाना बनाने में लगी आग, तीन घर जले
ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पचगछिया टोला कदवा में रविवार को दिन के करीब एक बजे आग लगने से तीन घर जल गये. पीड़ित गृहस्वामी पीतांबर सिंह परिवार के सभी सदस्यों के साथ सुबह गोभी के खेतों में काम करने गया था. दोपहर में खेत से लौट कर […]
ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पचगछिया टोला कदवा में रविवार को दिन के करीब एक बजे आग लगने से तीन घर जल गये. पीड़ित गृहस्वामी पीतांबर सिंह परिवार के सभी सदस्यों के साथ सुबह गोभी के खेतों में काम करने गया था. दोपहर में खेत से लौट कर पीतांबर की बेटी रुचि खाना बनाने लगी.
इसी दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी बांस-फूस के घर में लग गयी. ग्रामीण संजय सिंह, विपिन सिंह, वकील, जगदीश राय, कमलेश सिंह व अन्य लोगों ने काफी मशक्कत से आग बुझायी. बगल के दो घर भी आंशिक रूप से जल गये. घर में रखे पांच क्विंटल मक्का, दो क्विंटल चावल, पीतांबर के मैट्रिक, इंटर व बीए के सर्टिफिकेट के साथ अन्य जरूरी कागजात, कपड़े व 37 हजार रुपये नकद जल कर राख हो गये.
मुखिया अजय कुमार ने अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सीओ विद्यानंद राय ने कहा कि आवेदन मिलने पर कर्मचारियों से जांच करायी जायेगी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
नारायणपुर . रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गांव में रविवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी जिसमें बिलो शर्मा व मुन्ना शर्मा के घर राख हो गये.नकदी सहित अन्य सामान जल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement