22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि अभिषेक अब नहीं रहा

देवघर : गिरिडीह के उसरी फॉल के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में गिरने से देवघर के रोहिणी निवासी आशुतोष राज की मौत हो गयी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के घर में सन्नाटा पसरा है. इधर, हादसे की सूचना के बाद मृतक के पिता अशोक बर्णवाल समेत रोहिणी के […]

देवघर : गिरिडीह के उसरी फॉल के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में गिरने से देवघर के रोहिणी निवासी आशुतोष राज की मौत हो गयी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के घर में सन्नाटा पसरा है. इधर, हादसे की सूचना के बाद मृतक के पिता अशोक बर्णवाल समेत रोहिणी के कई लोग गिरिडीह निकल गये. हालांकि देर रात तक शव को रोहिणी नहीं लाया गया था.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. काफी संख्या में ग्रामीण उनके घर पर जुट गये तथा मृतक के परिजनों को समझने में लगे रहे. मृतक आशुतोष के पिता अशोक वर्णवाल की रोहिणी हटिया चौक के समीप जनरल स्टोर है. उनके अथक प्रयास के बाद दोनों बेटों को नौकरी मिली थी. मृतक आशुतोष राज वन विभाग में अनुबंध पर कार्यरत थे.
वहीं उनके बड़े भाई आशीष कुमार बरनवाल ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन सिंपी कुमारी भी पढ़ाई कर रही है. आशुतोष की मौत से परिजनों में काफी मातम छाया हुआ है. मां व बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों के गिरिडीह जाने के बाद रोहिणी स्थित घर पर देर रात तक ताला लगा रहा. आसपास के लोगों ने बताया कि आशुतोष रोहिणी उच्च विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा तथा एसकेएमयू से स्नातक की पढ़ाई की थी. वह पढ़ाई में काफी तेज था. लोगों के साथ उसका काफी अच्छा व्यवहार रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें