देवघर : समाहरणालय देवघर में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीसी विपत्र सहित अनटायड फंड, कल्याण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने जनसंवाद में आये शिकायतों के निबटारे में धीमी गति पर नाराजगी जतायी व सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों का त्वरित निष्पादन करें. सदर अस्पताल में निर्माण कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भवन प्रमंडल केे कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि योजना के तहत शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. अस्पताल परिसर में बागवानी, पार्किंग आदि कार्यों को पूर्ण कराएं.
अस्पताल परिसर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बागवानी के लिए फूलों एवं सजावटी पौधों का उपयोग किया करें. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को एक सुखद अनुभूति प्राप्त हो सके. इससे लोगों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. उनकी आधी बीमारी स्वतः ही समाप्त हो जायेगी. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि निर्माण कराये जा रहे तहसील कचहरी, प्रखंड स्तरीय गोदाम, स्टेडियम, प्रखंड कार्यालय आदि के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर हस्तांतरण करें. जहीर स्थान, मांझी हाउस, एमएसडीपी के तहत आंगनबाड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी.
विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए वे अपने विभाग से पत्राचार कर मार्गदर्शन प्राप्त कर लें. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली गयी. कार्यपालक अभियंता से पूछा गया कि वर्तमान में जिले में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है. किन योजनाओं के तहत आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र नैयाडीह आदि जगहों में बिजली मुहैया करायी जा रही है. कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विद्युत पोल स्थानांतरित करने के काम को भी जल्द से जल्द पूरा करें. बैठक में डीडीसी सुशांत गौरव, जिला कल्याण पदाधिकारी बीबी राय एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.