देवघर : श्रावणी मेला में अभी नौ दिन शेष हैं और देवघर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. आपात स्थिति के लिए ब्लड बैंक में खून का पर्याप्त स्टॉक हो, इसके लिए ब्लड बैंक आमलोगों को रक्तदान के लिए बुला रहा है. खून की कमी से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं सहित आम मरीजों को परेशानी हो सकती है. उन्हें खून के लिए मरीजों को जहां-तहां भटकना पड़ सकता है. जिले में प्रतिदिन मरीजों को करीब 25 से 30 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है. इसके अलावा मेला में अतिरिक्त ब्लड की मांग बढ़ जाती है.
जानकारी के अनुसार, देवघर ब्लड बैंक मेला के पूर्व जिला तथा अन्य राज्य से आये सामाजिक संस्थाओं तथा समाजसेवी ने खून की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेट किया था. जिससे मेला के पूर्व करीब 200 यूनिट खून ब्लड बैंक में था. वहीं मेला के नौ दिन शेष रहते ही ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. शनिवार को महज 21 यूनिट ही बचे हुए है. इसमें से ही मेला में आने वाले बीमार श्रद्धालुओं व आम मरीजों को खून उपलब्ध कराना है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से थेलेसीमिया, हेमोफिलिया, सिक्लसेनिया, एआरटी पॉजिटिव समेत अन्य को ब्लड नि:शुल्क में दिये जाने का प्रावधान है.