Advertisement
चितरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना
चितरा : थाना क्षेेत्र में रविवार की सुबह दुर्घटनाओं से दिन की शुरुआत हुई. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना सुबह साढ़े छह बजे सारठ-चितरा मुख्य सड़क स्थित घोड़दौड़ मोड़ के पास हुई. इसीएल कर्मी हेठबहियार निवासी शत्रुघ्न टुडू चितरा कोलियरी से नाइट […]
चितरा : थाना क्षेेत्र में रविवार की सुबह दुर्घटनाओं से दिन की शुरुआत हुई. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना सुबह साढ़े छह बजे सारठ-चितरा मुख्य सड़क स्थित घोड़दौड़ मोड़ के पास हुई. इसीएल कर्मी हेठबहियार निवासी शत्रुघ्न टुडू चितरा कोलियरी से नाइट ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे, तभी तीखी मोड़ के पास लवली बस की चपेअ में आ गये.
हादसे में उनका दायां पैर कुचल गया. सूचना पर पुलिस ने ग्रमीणों के सहयोग से चितरा कोलियरी अस्पताल लाया. प्राथमिक इलाज के बाद देवघर भेज दिया गया. सूचना मिलने पर यूनियन नेता महेंद्र प्रसाद राणा, केबी झा, स्वास्थ्यकर्मी मिथिलेेश राय, पंचम आदि भी कोलियरी अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
दूसरी घटना सुबह के 9ः30 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित कोलियरी के क्वारी पुराना ओबी डंप के पास बाइक चालक ने चितरा निवासी भरत राय(70 वर्ष) को धक्का मार दिया. घटना में वृद्ध समेत बाइक सवार वर्धमान जिला के विजय चौहान व शंभु रविदास भी घायल हो गये. पुलिस ने दोनों बाइक सवार को कोलियरी अस्पताल लाया. गंभीर रूप से घायल वृद्ध को परिजन बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
दोनों ही घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. भरत राय की मृत्यु की सूचना पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता व उनके पुत्र प्रशांत शेखर, राममोहन चैधरी, युगल किशोर राय, नित्यानंद राय, संदीप शंकर, नवल किशोर राय, मिथिलेश राय, संजय शर्मा, वरुण सिंह, आनंद दे, रामजी साह, बालानंद महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement