Advertisement
श्रावणी मेले में बाबा के लाइव दर्शन से वंचित रह गयी दुनिया
देवघर : मासव्यापी श्रावणी मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु आते हैं. हर दिन औसतन एक लाख से ज्यादा कांवरिये देवघर में बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन, जो श्रद्धालु देवघर नहीं आ पाते थे. वो घर बैठे की www.babadham.org पर क्लिक कर बाबा का लाइव दर्शन करते थे. लेकिन, श्रावणी मेला […]
देवघर : मासव्यापी श्रावणी मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु आते हैं. हर दिन औसतन एक लाख से ज्यादा कांवरिये देवघर में बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन, जो श्रद्धालु देवघर नहीं आ पाते थे. वो घर बैठे की www.babadham.org पर क्लिक कर बाबा का लाइव दर्शन करते थे. लेकिन, श्रावणी मेला 2018 में लाइव दर्शन का इंतजाम नहीं किया गया है.
नतीजा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लाखों करोड़ों श्रद्धालु बाबा के लाइव दर्शन से वंचित रह गये हैं. बाबाधाम डाट ओआरजी का उद्देश्य : प्रशासनिक स्तर पर बाबा दर्शन को लाइव करने के उद्देश्य से www.babadham.org वेबसाइट का निर्माण किया गया था. यह सेटेलाइट के माध्यम से इसका प्रसारण किया जा रहा था. वेबसाइट पर क्लिक करते ही श्रावणी मेला लाइव होता था.
इस साइट पहुंचते ही गर्भगृह में लगा आंतरिक अरघा दिखता था. जहां कांवरिये जलार्पण करते नजर आते थे. बाबा मंदिर प्रांगण सहित क्यू सिस्टम, फुट ओवरब्रिज आदि दिखने लगता था. प्रशासनिक स्तर पर सुविधा व सुरक्षा को पुख्ता करने में बल मिलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement