देवीपुर : थाना क्षेत्र के सुडीयाबांधी गांव में दहेज लोभियों ने रूसा देवी (23 वर्ष) की जहर खिलाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी रामा मंडल ने बताया कि तीन साल पहले ही बेटी रूसा की शादी देवीपुर थाना क्षेत्र के सुडीयाबांधी निवासी राजेश मंडल के साथ धूमधाम से करायी थी.
Advertisement
दहेज के लिए जहर देकर विवाहिता को मार डाला
देवीपुर : थाना क्षेत्र के सुडीयाबांधी गांव में दहेज लोभियों ने रूसा देवी (23 वर्ष) की जहर खिलाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी रामा मंडल ने बताया कि तीन साल पहले ही बेटी रूसा की शादी देवीपुर थाना क्षेत्र के सुडीयाबांधी निवासी राजेश मंडल […]
शादी के एक साल तक ठीक रहा इसके बाद दामाद के साथ बेटी के ससुरालवाले मोटरसाइकिल व नकद की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर उसके साथ बराबर मारपीट की जाती थी. कई बार पंचायत भी हुई थी. शुक्रवार बेटी ने दूसरे के फोन से सूचना दी कि मुझे यहां से ले जाओ नहीं तो ससुराल वाले मेरी हत्या कर देंगे. सूचना मिलते ही बेटी के ससुराल पहुंचे व बेटी को विदा करने को कहा. लेकिन बहाना बनाकर विदा नहीं किया गया. लौटकर वापस गांव बरियारपुर आ गया. शनिवार को दामाद ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है. जल्द से जल्द सुडीयाबांधी आ जाएं. मेरे कहने पर ससुराल वाले उसे देवघर इलाज के लिये ले गये,
जब देवघर अस्पताल पहुंचा तो बेटी को मृत पाया. मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के कान के पास से खून व नाक व मुंह के पास फेन निकला हुआ था. आशंका जताया है कि दामाद राजेश मंडल, दामाद के भाई रोहित मंडल, प्रदीप मंडल, समधी पूरण मंडल व समधन के अलावा दामाद के दादा कालेश्वर मंडल ने साजिश के तहत जहर खिलाकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छान बीन कर रही है.
जामताड़ा जिला की रहने वाली थी रूसा
देवीपुर थाना क्षेत्र में हुआ था विवाह
पिता ने लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement