21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र का काम हो पूरा

देवघर : जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पंचायत प्रशिक्षण केंद्र डाबरग्राम में सभी मुखिया व प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिले के 194 पंचायतों में बन रहे 194 माॅडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य […]

देवघर : जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पंचायत प्रशिक्षण केंद्र डाबरग्राम में सभी मुखिया व प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिले के 194 पंचायतों में बन रहे 194 माॅडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र को माॅडल बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.
माॅडल स्कूलों के माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ वैसे ज्ञान दिये जायेंगे जिसका उपयोग छात्र आगे चलकर अपने जीवन व समाज के लिए कर सकेंगे. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा. इन स्कूलों में बच्चों के पठन-पाठन के लिए कक्षा, बरामदा में टाइल्स लगाने का काम, पाकशाला, खेल का मैदान, शौचालय, पीने का पानी, बिजली-पंखा आदि सारी सुविधाएं रहेगी.
विद्यालयों में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. तभी आदर्श विद्यालयों व आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य पूरा होगा.
दूसरे चरण में 2000 स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा
डीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में माॅडल स्कूल बनाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित करना है. प्रथम चरण में 194 स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को माॅडल बनाया जा रहा है. इसके बाद सभी जिले के 2000 स्कूलों को भी माॅडल बनाया जायेगा.
मुखिया व प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी अपने अपने पंचायत में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करायें. जिले में बेहतर कार्य करने वाले 10 मुखिया को जिलास्तर पर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निगम एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें