देवघर : शुक्रवार देर रात में महिला के साथ पकड़े गये स्वीफ्ट कार पर सवार तीन युवकों के मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. उक्त महिला मोहनपुर थाना क्षेत्र की थी. उसके आवेदन पर नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पकड़े गये तीनों युवक बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के हैं. एफआइआर में जिक्र है कि महिला अपने बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने बाजार आयी थी.
लौटने के लिए बैद्यनाथपुर चौक के पास वह ऑटो के इंतजार में खड़ी थी. तभी एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच 05 बीडी 7339) सामने आकर रुकी. उनलोगों ने गाड़ी रोककर पूछा कि कहां जाना है. वे लोग महिला से गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगे. महिला ने कहा कि ऑटो से चले जायेंगे. इसके बाद गाड़ी पर से हाफ पेंट पहने दो युवक उतरा और जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. हो-हल्ला करने पर चौक पर खड़ी पुलिस गाड़ी को किसी ने सूचित कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उनलोगों को पकड़ लिया. युवकों की मंशा ठीक नहीं थी. समय पर पुलिस नहीं आती तो कार सवार अपहरण कर ले जाते और उसके साथ कोई भी अनहोनी कर सकते थे. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कराया. शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पीसीआर-2 ने महिला के साथ कार सवार तीनों युवकों को पकड़ा था. युवकों ने बताया कि वे लोग बिहार के बेगुसराय से पूजा करने आये थे और स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रुके थे.
रात को वे लोग देवघर-दुमका मुख्य पथ पर एक ढाबे से बीयर लेकर लौट रहे थे. साथ में हाेटल स्टाफ भी था, जो पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर फरार हो गया. महिला को उसी होटल स्टाफ ने बुलाया था, जो गाड़ी के पास रुकी थी. नगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में बेगुसराय का नीलेश, ऋषभ व मनीष था. तीनों में से एक तेघड़ा का रहनेवाला है.
