Advertisement
पर्यावरण बचाने का संकल्प
देवघर :पृथ्वी दिवस पर एएस कॉलेज, देवघर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया. यह कार्यक्रम बेलाबगान (दुर्गाबाड़ी) में हुआ. जागरूकता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के वस्तुओं का प्रयोग नहीं करने की अपील की व संकल्प दिलाया गया. एनएसएस टीम लीडर राजेंद्र कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है. मौके पर कार्यक्रम […]
देवघर :पृथ्वी दिवस पर एएस कॉलेज, देवघर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया. यह कार्यक्रम बेलाबगान (दुर्गाबाड़ी) में हुआ. जागरूकता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के वस्तुओं का प्रयोग नहीं करने की अपील की व संकल्प दिलाया गया. एनएसएस टीम लीडर राजेंद्र कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है.
मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो पी मित्रा सहित संतोष कुमार, अंकित कुमार, कृष्ण रंजन, किन्तु यादव, बबली कुमारी, लवली कुमारी, स्वेताक्षी, हरे कृष्णा, अनामिका कुमारी, कल्पना कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता रानी, चांदनी आदि थे.
इधर, पृथ्वी दिवस के अवसर पर देवघर साइंस सेंटर की अोर से रविवार को उर्दू मकतब उच्च विद्यालय में सेमिनार व पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अनंत राज जेजवाड़े, विवेकानंद विद्यालय की मीरा कुमारी, उर्दू मकतब उवि के प्रधानाध्यापक इकबाल हुसैन, रंजीत गुप्ता, पुराना मीना बाजार स्थित मंथन युवा संस्थान के प्रोग्राम अनूप कुमार झा मौजूद थे. देवघर साइंस सेंटर के प्रोजेक्ट एसोसिएट मेघा वर्मन, गजानन कुमार आदि थे.
धरती का दोहन बचाने की जरूरत
देवघर. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव अजय कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की सार्थकता तभी पूरी होगी जब हम धरती को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए संकल्प लें. उन्होेंने कहा कि धरती का हर जगह दोहन हो रहा है जिस कारण पर्यावरण को खतरा हो गया है.
अपने जन्मदिन पर जरूर लगायें पांच पौधे
जसीडीह स्थित कोयरीडीह राजकीय प्लस टू विद्यालय परिसर में रविवार को वन प्रमंडल की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने चित्रांकन के माध्यम से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण पृथ्वी पर होने वाले संकट दिखायी. वन संरक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाने की जरूरत हैं.
पर्यावरण अगर सही रहेगा तो मानव जीवन खतरे से मुक्त होगा. हरेक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस के मौके पर पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान वन संरक्षक ने सभी बच्चों व ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति शपथ दिलायी.
विद्यालय के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 30 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम डब्लू कुमार, द्वितीय राकेश कुमार व तृतीय स्थान विक्की कुमार को प्राप्त हुआ. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापकआदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement