देवघर : देवघर नगर निगम की ओर से 13वें वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2014-2015 में शहर के 15 जगहों में पेवर्स बिछाया गया था. इसमें अधिकांश जगहों पर जीर्णोद्धार के नाम पर पेवर्स के ऊपर सड़क बनायी जायेगी. निगम ने इसका टेंडर निकाल दिया है. निगम के टेंडर में कुल 15 जगहों को चिह्नित किया गया है. इसमें 2.04 करोड़ की प्राक्कलित राशि से सभी जगहों में कार्य होना है.
टेंडर में छह माह में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें कई जगह पहले से पेवर्स बिछी हुई है. पेवर्स को लगाये हुए करीब दो साल ही हुए हैं तथा ठेकेदार को पांच साल तक पेवर्स लगी सड़क का मेंटेनेंस करना है. इसके लिए सिक्युरिटी के रूप में ठेकेदार की कुछ राशि रखी जाती है. बावजूद निगम अभियंत्रण टीम ने जिस जगह पर एक बार काम हो चुका है, उसी जगह का फिर से चयन किया है.