17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पेवर्स पर बनायी जायेगी सड़क

देवघर : देवघर नगर निगम की ओर से 13वें वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2014-2015 में शहर के 15 जगहों में पेवर्स बिछाया गया था. इसमें अधिकांश जगहों पर जीर्णोद्धार के नाम पर पेवर्स के ऊपर सड़क बनायी जायेगी. निगम ने इसका टेंडर निकाल दिया है. निगम के टेंडर में कुल 15 जगहों को चिह्नित […]

देवघर : देवघर नगर निगम की ओर से 13वें वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2014-2015 में शहर के 15 जगहों में पेवर्स बिछाया गया था. इसमें अधिकांश जगहों पर जीर्णोद्धार के नाम पर पेवर्स के ऊपर सड़क बनायी जायेगी. निगम ने इसका टेंडर निकाल दिया है. निगम के टेंडर में कुल 15 जगहों को चिह्नित किया गया है. इसमें 2.04 करोड़ की प्राक्कलित राशि से सभी जगहों में कार्य होना है.

टेंडर में छह माह में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें कई जगह पहले से पेवर्स बिछी हुई है. पेवर्स को लगाये हुए करीब दो साल ही हुए हैं तथा ठेकेदार को पांच साल तक पेवर्स लगी सड़क का मेंटेनेंस करना है. इसके लिए सिक्युरिटी के रूप में ठेकेदार की कुछ राशि रखी जाती है. बावजूद निगम अभियंत्रण टीम ने जिस जगह पर एक बार काम हो चुका है, उसी जगह का फिर से चयन किया है.

कहां-कहां होगा सड़क निर्माण व जीर्णोद्धार का काम
शिवगंगा लेन, वैद्यनाथ लेन, गोविंद खवाड़े लेन, खुशी दत्त द्वारी लेन, चक्रवर्ती लेन, श्यामा चरण मिश्र लेन, पेड़ा गली, सनबेल बाजार, पाठक धर्मशाला, सिंह दरवाजा से पूरब दरवाजा, चंद्रशेखर ओझा पथ, बाबूलाल झा पथ, आरती घाट से सिंह दरवाजा बाबा मंदिर, बाबा मंदिर परिसर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें