17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में अब तक 5.81 लाख एलइडी बल्ब, विभाग ने दी जानकारी

एलइडी के इस्तेमाल से बिजली खपत हुई कम 3960 ट्यूब लाइट व 1025 एलइडी फैन देवघर : जिले भर में एलइडी बल्ब, ट्यूब लाइट व एलइडी फैन के प्रयोग का प्रचलन बढ़ा है. इसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है. बिजली उपभोक्ताअों के एलइडी बल्ब, एलइडी ट्यूब लाइट व एलइटी फैन के प्रयोग करने […]

एलइडी के इस्तेमाल से बिजली खपत हुई कम

3960 ट्यूब लाइट व 1025 एलइडी फैन

देवघर : जिले भर में एलइडी बल्ब, ट्यूब लाइट व एलइडी फैन के प्रयोग का प्रचलन बढ़ा है. इसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है. बिजली उपभोक्ताअों के एलइडी बल्ब, एलइडी ट्यूब लाइट व एलइटी फैन के प्रयोग करने से जहां घरों में बिजली की खपत कम हो रही है. उपभोक्ताअों के घरों में लगे मीटर में बिजली बिल का रीडिंग कम हो रहा है जिससे पॉकेट पर बोझ कम पड़ रहा है.

मधुपुर में नहीं बिक रहा एलइडी

बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुपुर विद्युत कार्यालय को छोड़कर जिले के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, देवघर, जसीडीह व सारठ आदि तीन सब डिवीजन में बिजली विभाग के निर्देश पर इएएसएल (एनर्जी इफिसियेंसी सर्विस लिमिटेड) कंपनी ने 15 मार्च तक 2018 तक जिले वासियों के बीच 2018 तक नौ वाट का एलइडी बल्ब 5,80,984 एलइडी बल्ब, 20 वाट वाली 3960 एलइडी ट्यूब लाइट अौर 50 वाट वाले एलइडी फैन की बिक्री हो चुका है. तक बिजली खर्च उठाने वाले 1025 एलइडी फैन की बिक्री होने के बाद प्रयोग तेजी से बढ़ा है. इससे उपभोक्ताअों का मीटर रीडिंग कम होने लगा है.

कहते हैं इई

इस संदर्भ में इएसएसएल कंपनी की अोर से लगभग छह लाख एलइडी बल्ब, एलइडी ट्यूब लाइट 3960 पीस व 50 वाट वाले एलइडी फैन बेची जा चुकी है. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दिया गया है.

– डीएन साहु, इइ, विद्युत प्रमंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें