11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनेंस एजेंट से लूट में एक युवक से पूछताछ

15 फरवरी को बीचगढ़ा एसबीआइ सीएसपी के संचालक मथुरानंद से हुई थी 81000 की लूट 2017 दिसंबर में फाइनेंस कर्मी राजन केसरी से हुई थी छिनतई देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा के पास भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट सौरभ कुमार से 53 हजार रुपये की लूट में पुलिस को खास सफलता हाथ […]

15 फरवरी को बीचगढ़ा एसबीआइ सीएसपी के संचालक मथुरानंद से हुई थी 81000 की लूट

2017 दिसंबर में फाइनेंस कर्मी राजन केसरी से हुई थी छिनतई
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा के पास भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट सौरभ कुमार से 53 हजार रुपये की लूट में पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी है. मामले में पुलिस ठढ़ियारा गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर टीएन झा ने बताया कि इस कांड में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है. इसमें एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि दो युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
बताते चलें कि सौरभ ऋणधारकों से किस्त की राशि वसूली कर लौट रहा था. उसी क्रम में ठढ़ियारा गांव के कुछ दूर आगे सुनसान स्थल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया. हथियार का भय दिखा कर उसकी बाइक पर लात मारा. उसी बीच एक बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. 15 फरवरी को बीचगढ़ा एसबीआइ सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोफाल गांव निवासी मथुरानंद मंडल से दिनदहाड़े 81000 रुपये व लैपटॉप लूट लिया गया था.
इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी व मथुरानंद के सिर में पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया था. इसके पूर्व 2017 दिसंबर में एक फाइनांस कर्मी राजन केसरी से रिखिया-रढ़िया रोड में छिनतई हुई थी. घटना में राजन को भी पिस्तौल की बट से मारकर घायल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें