14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तय करेंगे भविष्य

देवघर : झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक सूचना भवन में हुई. डीसी ने केंद्राधीक्षकों से कहा कि आठ मार्च से 27 मार्च तक देवघर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, […]

देवघर : झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक सूचना भवन में हुई. डीसी ने केंद्राधीक्षकों से कहा कि आठ मार्च से 27 मार्च तक देवघर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, वज्ञिान एवं वाणिज्य) 2018 का आयोजन किया गया जायेगा.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा निर्धारित 44 केंद्रों पर आठ मार्च से 21 मार्च तक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 9.45 बजे से दिन के 1 बजे तक) व इंटरमीडिएट परीक्षा 18 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आठ से 27 मार्च तक द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक) में होगी. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एसडीएम द्वारा जिला के सभी परीक्षा केंद्राें पर 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

ताकि शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा सके. आदेश के आलोक में परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्ति का एक साथ एकत्रित होना निषेध रहेगा. साथ ही किसी भी व्यक्ति के पास घातक हथियार एवं अग्नेयास्त्र नहीं होना चाहिये. परीक्षा केेंद्र के 500 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जाना भी वर्जित रहेगा.

यह आदेश 27 मार्च की संध्या छह बजे तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश शव यात्रा, अस्पताल, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केंद्र में कार्यरत कर्मियों, पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों पर प्रभावी नहीं होगा. साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रामनिवास यादव, स्थापना उपसमाहर्ता देवलाल उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह सहित सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की सभी परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों से प्राप्त रिक्युजिशन के आधार पर पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा केंद्रों पर लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे का मॉनीटरिंग जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. ताकि किसी भी अवांछनीय तत्वों पर अविलंब लगाम लगाया जा सके. जिस केंद्रों पर पूर्व में भी कदाचार की शिकायत प्राप्त हुई है. वहां विशेष नजर रखा जायेगा. ताकि परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त वातावरण में किया जा सके.
डीसी ने की केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश
मैट्रिक की परीक्षा में 15194 परीक्षार्थी व इंटर की परीक्षा में 10224 परीक्षार्थी शामिल होंगे
44 केंद्रों पर मैट्रिक व 18 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
पहले दिन मैट्रिक में म्युजिक एवं इंटर में म्युजिक व जियोलॉजी विषय की परीक्षा होगी
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के दो बजे से होगी
जिला पुलिस व जैप के जवान रहेंगे ड्यूटी पर
सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला पुलिस के अलावा जैप के जवान व होमगार्ड की ड्यूटी लगायी जायेगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व डायनेमिक मजिस्ट्रेट के द्वारा फ्लाइंग स्क्वैड के रूप में काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें