Advertisement
…और धू-धू कर सड़क पर जल गयी बाइक
देवघर के कुष्ठाश्रम रोड झौसागढ़ी निवासी विनोद चौहान के कबाड़ी दुकान के मुंशी की बाइक रविवार रात में अचानक जल गयी. उक्त बाइक में आग लगायी गयी या खुद लगी, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है. गाड़ी में आग लगने के बाद धू-धू कर जलता रहा, लेकिन सामने बन रहे अपार्टमेंट के ऊपर […]
देवघर के कुष्ठाश्रम रोड झौसागढ़ी निवासी विनोद चौहान के कबाड़ी दुकान के मुंशी की बाइक रविवार रात में अचानक जल गयी. उक्त बाइक में आग लगायी गयी या खुद लगी, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है. गाड़ी में आग लगने के बाद धू-धू कर जलता रहा, लेकिन सामने बन रहे अपार्टमेंट के ऊपर में रहने के बावजूद भी कोई उसमें पानी डालने के लिये भी नीचे नहीं उतरा. मामले की सूचना पाकर पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान अपनी टीम के साथ पहुंचे. इसके बाद वहां के एक मजदूर को बुलाकर जलती बाइक में पानी डलवाया, तब तक पूरी बाइक जल चुकी थी.
इसके बाद नगर थाना के एएसआइ पीएन पाल व भोला प्रसाद यादव भी घटना की छानबीन के लिए पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक मामले की छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement