Advertisement
आ गयी म्यूजिक व सीटी बजने वाली पिचकारी
देवघर : होली के रंग में बाजार रंगने लगा है. अभी से बाजार में रंग, गुलाल व पिचकारी की खरीदारी के लिए भीड़ लगने लगी है. दुकानदारों ने रंग, गुलाल, अलग-अलग तरह की पिचकारी, मुखौटा, टोपी आदि दुकानों में सजा रखे हैं. इस बार बाजार में म्यूजिक व सिटी बजने वाली पिचकारी आयी है. यह […]
देवघर : होली के रंग में बाजार रंगने लगा है. अभी से बाजार में रंग, गुलाल व पिचकारी की खरीदारी के लिए भीड़ लगने लगी है. दुकानदारों ने रंग, गुलाल, अलग-अलग तरह की पिचकारी, मुखौटा, टोपी आदि दुकानों में सजा रखे हैं. इस बार बाजार में म्यूजिक व सिटी बजने वाली पिचकारी आयी है. यह पिचकारी बच्चों को काफी पसंद आ रही है.
इस पिचकारी की खासियत है कि पिचकारी से रंग निकलने के साथ म्यूजिक या सिटी बजेगी. इसके अलावा डोरेमोन, छोटा भीम सहित राजनेताओं के नाम की पिचकारी भी बाजार में बिक रही है. बाजार में अलग-अलग तरह के रंग व गुलाल उपलब्ध हैं. शहर के बैजू मंदिर गली, आजाद मार्केट स्थित मुख्य बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानें सज गयी है.
प्रकार राशि
रंग 05-50 रुपये पैकेट
गुलाल 10- 100 रुपये पैकेट
पिचकारी 10 – 700 रुपये तक
टोपी 20-100 रुपये तक
बाल 100-200 रुपये तक
मुखौटा 10- 200 रुपये तक
क्या कहते हैं दुकानदार
होली के लिए दुकान में रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा आदि सजाया गया है. हमारे दुकानों में हर्बल रंग की अधिक बिक्री होती है. लाेग हर्बल रंग ही खरीदते हैं, ताकि किसी तरह का नुकसान नहीं हो. -रवि कुमार
होली में हर्बल रंगों की अधिक मांग होती है. इस कारण हर्बल रंगों से दुकान को सजाया गया है. दुकान में 10 से लेकर 700 रुपये तक पिचकारी तथा रंग पांच से लेकर एक सौ रुपये तक उपलब्ध है.
-दीपक कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement