Advertisement
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
गिरिडीह के पांडेयडीह मैग्जिनिया गांव के मृतक सुरेंद्र वर्मा व घायल गोविंद वर्मा देवघर डीएसपी दीपक पांडेय व जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने भेजवाया अस्पताल देवीपुर : सतसंग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर चितरपुर मोड़ के निकट देवघर की ओर से जा रही बाइक नंबर- जेएच 11 एन 8017 है को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर […]
गिरिडीह के पांडेयडीह मैग्जिनिया गांव के मृतक सुरेंद्र वर्मा व घायल गोविंद वर्मा
देवघर डीएसपी दीपक पांडेय व जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने भेजवाया अस्पताल
देवीपुर : सतसंग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर चितरपुर मोड़ के निकट देवघर की ओर से जा रही बाइक नंबर- जेएच 11 एन 8017 है को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर मार दी और फरार हो गया. इसमें एक व्यक्ति सुरेंद्र वर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे व्यक्ति गोविंद वर्मा को इलाज के लिये देवघर भेज दिया गया.
देवघर डीएसपी दीपक पांडेय व जसीडीह इंसपेक्टर गिरीडीह की ओर से देवघर आ रहे थे, कि रास्ते में बीच सड़क पर दो व्यक्तियों को गिरा हुआ देख कर तत्काल फोन कर पीसीआर वैन को मंगाया व घायल व्यक्तियों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे व बताया कि वे लोग देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर लोहारी गांव में अपने संबंधी के यहां पर्व में आये थे. घर लौटने के क्रम में चितरपुर मोड के पास घटना हो गयी.मृतक व घायल का अपना घर गिरिडीह थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैग्जिनियां गांव है.
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर महुआ डाबर मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक चालक पत्नी व बच्चे संग गिर कर घायल हो गया़ बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों को उठा कर इलाज के लिए डॉ लियाकत अंसारी के यहां पहुंचाया़
वहां चिकित्सक ने घायल का इलाज किया़ जानकारी के अनुसार मकरकेंदा गांव के अशरफ अंसारी अपनी ससुराल जरगड़ी से पत्नी गुलशन बीवी व पुत्र साकिर अंसारी के साथ बाइक से जा रहा था़ इसी क्रम में महुआडाबर गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिर कर घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement