14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात शराब खोजते पहुंचे अपराधी, दरवाजे पर फोड़ा बम

रिखिया के विशनपुर गांव में अपराधियों ने की बमबाजी देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में शनिवार रात करीब एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. दहशत कायम करने के लिए दो बम विस्फोट भी किये. हालांकि घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. ग्रामीणों […]

रिखिया के विशनपुर गांव में अपराधियों ने की बमबाजी
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में शनिवार रात करीब एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. दहशत कायम करने के लिए दो बम विस्फोट भी किये.
हालांकि घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने कोई लूटपाट भी नहीं की. फिर किस उद्देश्य से वे लोग पहुंचे थे, यह ग्रामीणों के समझ से परे है. घटना के बाद से विशनपुर के ग्रामीणों में दहशत है. घटना देर रात 12 बजे की बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, दुलारचंद्र यादव के घर पर शनिवार रात करीब 12 बजे एक दर्जन की संख्या में बदमाश पहुंचे. उनकी मां बरामदे में साे रही थी.
घर के सभी सदस्यों को बदमाश खोज रहे थे. कमरे से निकलकर दुलार ने बदमाशों से पूछा कि क्या चाहिए, तब वे लोग शराब की मांग करने लगे. कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर चुप रहने की बात कहते हुए जान मारने की धमकी दी. यह देख मां ने हल्ला किया, तो मारपीट की और दरवाजे पर बम पटककर चलते बने. यह सुनकर बगल के बास्की यादव ने हल्ला किया, तो अपराधियों ने उसके घर पर भी बम फेंका. सभी बदमाश 25 से 30 वर्ष के थे.
उनलोगों में से एक 40 वर्ष का भी था. सभी अपराधियों के हाथ में पिस्तौल, बम, रड व लाठी था. घटना की सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर टीएन झा सहित रिखिया थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार, एएसआइ रामवृक्ष सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक रिखिया थाने में घटना को लेकर कोई एफआइआर दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें