परेशानी. प्रमुख चौक चौराहों पर नहीं दिखी ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी रहे परेशान
Advertisement
शिवरात्रि से पहले शहर अस्त-व्यस्त, जगह-जगह जाम
परेशानी. प्रमुख चौक चौराहों पर नहीं दिखी ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी रहे परेशान बिग बाजार व समाहरणालय गेट पर फाइन वसूलने में व्यस्त रहती है ट्रैफिक पुलिस जाम से इन लोगों को नहीं रहता कोई लेना-देना देवघर : शिवरात्रि से पहले शहर में सोमवार को दिन भर जगह-जगह […]
बिग बाजार व समाहरणालय गेट पर फाइन वसूलने में व्यस्त रहती है ट्रैफिक पुलिस
जाम से इन लोगों को नहीं रहता कोई लेना-देना
देवघर : शिवरात्रि से पहले शहर में सोमवार को दिन भर जगह-जगह जाम लगता रहा, लेकिन जाम हटाने के लिये कहीं भी ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आयी. कहने को तो ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिये एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, पांच एएसआइ व कई जवान हैं, लेकिन सत्संग चौक, टावर चौक व पुराना मीना बाजार चौक पर एक-एक जवान ट्रैफिक ड्यूटी में लगाये गये थे, लेकिन जाम के दौरान वे लोग भी कहीं नहीं दिखे. दिन में ट्रैफिक जीप पर एक साथ पांच एएसआइ अलग-अलग समय में समाहरणालय गेट व बिग बाजार माेड़ पर चेकिंग करते नजर आये. देखने से लगा कि दिन भर जाम रहे, लेकिन इन लोगों को फाइन वसूली के अलावा ट्रैफिक के लिये कोई काम ही नहीं दिया गया हो. शहर का दायरा महज तीन से चार किलोमीटर का है,
फिर भी ट्रैफिक के डीएसपी, इंस्पेक्टर व पांच एएसआइ मिल कर लोगों को जाम से निजात नहीं दिला पा रहे हैं. सुबह 10 बजे से ही टावर चौक होकर बजरंगी चौक, सर्राफ स्कूल, पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक, पानी टंकी रोड, मंदिर मोड़ तक लंबा जाम लगा हुई था. वहीं शिक्षा सभा चौक से लेकर शिवगंगा, श्मशान रोड, मंदिर गली, मानसिंघी के आसपास भी जाम लगा रहा. उधर बाजला चौक पर भी लंबा जाम लगा था. जाम की सूचना पाकर वहां पीसीआर पुलिस पहुंची और जाम हटाया. पिछले दिनों बैठक में तय हुआ था कि स्कूल खुलने-बंद होने के वक्त संत फ्रांसिस मोड़ पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, लेकिन वहां कोई पुलिस वाला नजर नहीं आया.
क्यों लगता है जाम
शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए जगह-जगह कर दिये गये हैं गड्ढे
शिव बरात के लिए सड़क पर बना दिये गये हैं तोरण द्वार
सड़कों पर रख दिया जाता है बालू-ईंट
मुख्य चौराहों पर नजर नहीं आती ट्रैफिक पुलिस
सड़कों पर बसों व ऑटो की अवैध पार्किंग भी जाम का बड़ा कारण
नो इंट्री जोन में भी में वाहनों की कर दी जाती है पार्किंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement