रविवार को शिवगंगा में मिला था शव
Advertisement
घरेलू उलझन में तरुण ने दी जान
रविवार को शिवगंगा में मिला था शव देवघर : रविवार को शिवगंगा से बरामद हुई शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी तरुण दे के रूप में हुई. परिजनों व पुलिस के मुताबिक तरुण ने घरेलू उलझन के वजह से शिवगंगा में कूदकर जान दे दी. अपने पीछे पत्नी सहित दिव्यांग पुत्र व […]
देवघर : रविवार को शिवगंगा से बरामद हुई शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी तरुण दे के रूप में हुई. परिजनों व पुलिस के मुताबिक तरुण ने घरेलू उलझन के वजह से शिवगंगा में कूदकर जान दे दी. अपने पीछे पत्नी सहित दिव्यांग पुत्र व नवम कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री को छोड़ गया. परिजनों के सामने अब बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है.
किस उलझन से तरुण परेशान रह रहा था, यह बताने से उसके परिजन इनकार कर गये. मंदिर थाना की पुलिस ने बताया कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग पुराना सारवां रोड मोड़ के समीप का रहने वाला था. घरेलू उलझन में रहने के कारण वह सुबह में बिना किसी को कुछ बताये घर से निकला था. इसके बाद उसकी लाश शिवगंगा में मिली. रविवार को अज्ञात के तौर पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया था.
सोमवार सुबह में अखबारों में छपी खबर-फोटो देखकर परिजन मंदिर थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस उनलोगों को पोस्टमार्टम हाउस ले गयी, जहां शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के हवाले किया. पोस्टमार्टम करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मृतक के पेट में पानी था. इससे लगता है कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement