28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी वार्ड में महिला से बदतमीजी

मरीज ने हस्तक्षेप किया तो मुंह पर कंबल रखकर दबाने लगा रात को ही फोन कर सूचित किया घरवालों को, इसके बाद पहुंचे अन्य लोग ऑन ड्यूटी डॉक्टर, वार्ड इंचार्ज, वार्ड बॉय व सुरक्षा गार्ड को दी मामले की जानकारी देवघर : सदर अस्पताल के वीआइपी वार्ड में भर्ती मरीज के एक महिला परिजन के […]

मरीज ने हस्तक्षेप किया तो मुंह पर कंबल रखकर दबाने लगा

रात को ही फोन कर सूचित किया घरवालों को, इसके बाद पहुंचे अन्य लोग
ऑन ड्यूटी डॉक्टर, वार्ड इंचार्ज, वार्ड बॉय व सुरक्षा गार्ड को दी मामले की जानकारी
देवघर : सदर अस्पताल के वीआइपी वार्ड में भर्ती मरीज के एक महिला परिजन के साथ रविवार देर रात तीन युवकों ने बदतमीजी का प्रयास किया. इतना ही नहीं उन युवकों की हरकत देख मरीज ने हस्तक्षेप किया तो उनके मुंह पर कंबल रखकर दबा देने की कोशिश की. डर के मारे वे लोग चुप हो गये. इसके बाद तीनों युवक वहां से चले गये. उन युवकों के बाहर निकलने पर मरीज की महिला परिजन ने अंदर से दरवाजे की छिटकनी बंद कर घरवालों को सूचित किया. सूचना मिलते ही घरवाले रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल पहुंचे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर सहित वार्ड इंचार्ज, वार्ड ब्वॉय व गार्ड को मामले की जानकारी दी.
वार्ड ब्वॉय व गार्ड ने मिल कर रात में ही अस्पताल में इधर-उधर देखा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार सुबह में मरीज को लेकर परिजन अस्पताल से घर के लिये निकल गये. मरीज के परिजनों ने बताया कि वे लोग दो यूनिट खून चढ़वाने अस्पताल में भर्ती कराये थे. उनलोगों की एक महिला परिजन एएनएम हैं व एक परिजन जिले के एक ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के एकाउंट मैनेजर हैं. इसलिये उन लोगों ने मरीज को खून चढ़ाने के लिये वीआइपी वार्ड में रखा था. घटना के पूर्व एक बार उक्त महिला परिजन को युवकों ने सीढ़ी पर भी धक्का देने की कोशिश की थी. लगा कि तीनों युवक नशा किये हुए थे. परिजनों का कहना था कि ऐसे में उनके मरीज के साथ भी कुछ हो सकता था. पूरे अस्पताल की सुरक्षा पर उनलोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि फिर ऐसी घटना किसी दूसरे मरीज के साथ न हो. इसके लिये अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा सुनिश्चित करे. हालांकि इस संबंध में मरीज के परिजनों ने कोई लिखित सूचना अस्पताल प्रबंधन व सीएस को नहीं दी है. बावजूद सोमवार दिन भर यह मामला अस्पताल में चर्चा का विषय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें