दुर्घटना. गुलीपाथर पेट्रोल पंप के समीप की घटना, दो घंटे जाम
Advertisement
बाइक के धक्के से वृद्धा की मौत
दुर्घटना. गुलीपाथर पेट्रोल पंप के समीप की घटना, दो घंटे जाम चालक को ओवरटेक कर पकड़ा आक्रोशित लोगों ने देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर गुलीपाथर पेट्रोल पंप के समीप घर से निकलकर नमाज पढ़ने जा रही फातिमा बीबी (80) को तेज गति से देवघर की तरफ जा रहे पल्सर बाइक सवार ने धक्का मार […]
चालक को ओवरटेक कर पकड़ा आक्रोशित लोगों ने
देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर गुलीपाथर पेट्रोल पंप के समीप घर से निकलकर नमाज पढ़ने जा रही फातिमा बीबी (80) को तेज गति से देवघर की तरफ जा रहे पल्सर बाइक सवार ने धक्का मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोग फातिमा को उठाकर सदर अस्पताल ले गये. वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पल्सर सवार देवीपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी संजय यादव, साथी संतोष यादव व कपिल यादव के साथ देवघर की तरफ तेज गति में निकल रहे थे. उसी क्रम में घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बाइक से ओवरटेक कर सर्किट हाउस के पास संजय को रोक लिया. उसके दोनों साथी मौका पाकर वहां से भाग निकले.
इसी बीच घटना की सूचना पाकर नगर थाना गश्तीदल भी वहां पहुंच गया. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर संजय को जीप पर बैठाया और थाने के लिए निकली. इसकी सूचना गुलीपाथर के अन्य लोगों को मिल गयी और आक्रोशित लोगों ने पीछा कर कल्याणपुर तालाब के समीप पुलिस गाड़ी रोक ली. इसके बाद वे लोग पल्सर चालक को बैठाये नगर थाना गश्तीदल को घुमाकर गुलीपाथर ले गये. रास्ते में आक्रोशित लोगों द्वारा संजय के साथ हाथापाई भी की गयी. पुलिस गश्तीदल ने उसे बचाने का प्रयास करते हुए घटनाक्रम की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. पीसीआर वाहन समेत नगर थाना के अन्य पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक आक्रोशित लोगों ने गुलीपाथर पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम कर दिया और देखते-देखते स्थिति उग्र होने लगी. यह देख मृतका के पुत्र दिलावर हुसैन आगे आये और आक्रोशित लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने का निवेदन किया. तब तक एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो भी घटनास्थल पहुंचे. आक्रोशित लोग उक्त पथ पर चार-पांच ठोकर बनवाने की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ ने इसे पूरा करने का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद संध्या 6:30 बजे सड़क जाम खत्म कराया. इस संबंध में मृतका के पुत्र दिलावर ने प्राथमिकी नहीं दर्ज कराने व मां के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का निवेदन किया. दिलावर ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया कि उसकी मां की सड़क पर गिरकर मौत हो गयी. उधर, नगर पुलिस बाइक चालक संजय को निकालकर सुरक्षित थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement