उखाड़कर छोड़ दी सड़क, धूल से हो रही परेशानी
Advertisement
खोरीपानन-देवघर एनएच का काम धीमा, ठेकेदार को नोटिस
उखाड़कर छोड़ दी सड़क, धूल से हो रही परेशानी मार्च तक पूरा करना है सड़क का काम आये दिन हो रही दुर्घटनाएं देवघर : खोरीपानन-देवघर एनएच-333 के निर्माण कार्यों को लेकर अक्सर सवाल उठता रहा है. 75 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य धीमा रहने से आमलोगों की सेहत बिगड़ […]
मार्च तक पूरा करना है सड़क का काम
आये दिन हो रही दुर्घटनाएं
देवघर : खोरीपानन-देवघर एनएच-333 के निर्माण कार्यों को लेकर अक्सर सवाल उठता रहा है. 75 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य धीमा रहने से आमलोगों की सेहत बिगड़ रही है. जसीडीह रेलवे ओवरब्रिज से लेकर चकाई मोड़ तक सड़क को पूरी तरह उखाड़ते हुए डब्ल्यूबीएम कार्य कर छोड़ दिया गया है. उखड़ी हुई सड़क पर वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही हैै. पिछले एक माह से यही स्थिति बनी हुई है. धूल की वजह से राहगीरों व सड़क किनारे रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. धूल से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. उबड़-खाबड़ सड़क से स्कूल जाने वाले बच्चों की साइकिल तक नहीं चल पा रही है तथा छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही है. विभाग को कंपनी को नियमित रूप से उखड़ी हुई सड़क पर सुबह व शाम में टैंकर से पानी गिराना है,
लेकिन इस रोड पर नियमित रूप से पानी भी नहीं गिराया जा रहा है. सड़क निर्माण का कार्य काफी धीमा रहने पर एनएच के कार्यपालक अभियंता ने रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कंपनी को मार्च 2018 तक सड़क का काम पूरा करना है. विभाग के अनुसार अभी भी 50 फीसदी पूरा नहीं हुआ है. इस रोड का मुख्य कार्य जमुनाजोर पुलिया का काम चालू नहीं हुआ है, जसीडीह रोड में कई पुलिया का काम अधूरा है. अगर कार्य की गति यही रही, तो सावन तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पायेगा. हालांकि जसीडीह रेलवे ओवरब्रिज से चकाई मोड़ तक केवल बीएम का कार्य बाकी है, बावजूद कंपनी इसमें गंभीरता नहीं दिखा रही है.
कार्यपालक अभियंता ने कहा
पानी का टैंकर खराब रहने से पानी का छिड़काव कुछ दिनों से बंद था. कंपनी को सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नोटिस देकर मार्च तक हर हाल में सड़क का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
– रामबदन सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनएच, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement