देवघर : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने देवघर परिसदन में नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि स्वछ भारत मिशन में देवघर का बेहतर परफार्म होगा. राज्य स्तरीय टीम ने देवघर को 1800 में 1100 अंक दिये हैं. यहां भी अभियंताओं की कमी है. इस तरह की परेशानी पूरे राज्य में है, इसे दूर करने में विभाग लगी हुई है. मंत्री ने कहा कि राज्य के कॉलेजों से पासआउट झारखंड के रहनेवाले अभियार्थियों को अधिक मौका मिलेगा.
वहीं यूजर चार्ज पर पूछने पर मंत्री ने कहा कि आप बताइये कि फ्री में कौन सी सुविधा लंबे समय तक मिल सकती है. सुविधा चाहिए, तो यूजर चार्ज देना ही होगा. जितना सरकार मांग रही है, उतना तो लोग पान खाकर सड़क गंदा कर रहे हैं. साथ ही हरेक पांच साल में एक बार 0.25% टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि गर्मी के पहले पानी की समस्या को कम करें, लेकिन लोग भी इसे बहाने के बजाय अपने घरों में बचाएं ताकि पानी बच सके. देवघर में पानी की समस्या पूरी तरह से पुनासी जलाशय पूरी होने के बाद ही संभव हो पायेगी. मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बच गया है. विपक्ष मुद्दे पर बात करे, तो सरकार बहस करने के लिए तैयार है. बैठक में सीइओ संजय कुमार सिंह, एसइ रमेश झा, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्र, समीर सिन्हा, मुकुल कुमार आदि मौजूद थे.