सारठ बाजार:संताल परगना को 24 घंटे बिजली देने के लिए सरकार प्रयासरत है. संताल परगना के सारठ प्रखंड अंतर्गत गोपीबांध में 100 करोड़ की लागत से 132 मेगावाट क्षमता वाला पावर ग्रिड का निर्माण कराया जायेगा.
ये बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रिड निर्माण के लिए वह पहले से प्रयासरत था. ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया था. प्रस्ताव के आलोक में डीपीआर भी बनकर विभाग के पास चला गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस संदर्भ में सैद्धांतिक सहमति दे दी है. ऊर्जा विभाग के एमडी व सीएमडी से भी बात हो चुकी है.
ये संताल परगना के लिए मुख्यमंत्री की दी गयी बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का कायाकल्प का कार्य चल रहा है. राज्य का सर्वांगीण विकास का दौर चल रहा है.
