20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में भारत का कूटनीतिक दांव, सांसदों से मिले राजदूत विनय क्वात्रा, व्यापार-रक्षा और टेक्नोलॉजी पर हुई बड़ी बातचीत

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने इंडिया हाउस में अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की. व्यापार, रक्षा, तकनीक और नवाचार पर चर्चा हुई. कांग्रेस स्टडी ग्रुप ऑन इंडिया और अन्य सांसदों के साथ द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने की बातें हुईं. भारत-अमेरिका साझेदारी और भविष्य में आर्थिक वृद्धि को लेकर भी बातचीत हुई.

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को इंडिया हाउस में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 12 माननीय सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत बातचीत की. क्वात्रा ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में दोनों पार्टियों से लगातार मिल रहे समर्थन का उन्हें स्वागत है. बातचीत में व्यापार, आर्थिक संबंध, नई तकनीक और नवाचार, मजबूत रक्षा सहयोग और आतंकवाद विरोधी प्रयासों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में भारत की अनुमानित 7 प्रतिशत से अधिक आर्थिक वृद्धि इस साझेदारी को और मजबूत करेगी.

कांग्रेस स्टडी ग्रुप ऑन इंडिया का स्वागत

क्वात्रा ने विशेष रूप से कांग्रेस स्टडी ग्रुप ऑन इंडिया के सह-अध्यक्ष डेबोरा रॉस और रॉब विटमैन का स्वागत किया. यह पहल अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट के साथ भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए की गई है. इस पहल को एसोसिएशन ऑफ फॉर्मर मेंबर्स ऑफ कांग्रेस और राउंडग्लास फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के अन्य सदस्यों जैसे जिम कोस्टा, बिल हुइजेंगा, अमी बेरा, डोनाल्ड नॉरक्रॉस, रॉन एस्टेस, क्रिसी हुलाहन, जे ओबरनोल्टे, नथानिएल मोरन, जूली जॉनसन और जेफरसन श्रेव के साथ द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक बातचीत की.

द्विपक्षीय व्यापार समझौता और बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर अब तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है. इस समझौते में अमेरिका में भारतीय सामानों पर लगे 50 प्रतिशत शुल्क को कम करने की रूपरेखा भी शामिल है. क्वात्रा ने बताया कि यह बैठक पिछले दो महीनों में उनके द्वारा शीर्ष अमेरिकी सांसदों के साथ दूसरी महत्वपूर्ण मुलाकात थी. इससे पहले 1 दिसंबर को उन्होंने अमेरिकी सांसदों के समूह के साथ ऊर्जा, रक्षा और व्यापार क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की थी. उस दौरान उन्होंने सीनेटर लिंडसे ग्राहम, रिचर्ड ब्लूमेंथल, शेल्डन व्हाइटहाउस, पीटर वेल्च, डैन सुलिवन और मार्कवेन मुलिन का स्वागत किया था.

अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स से मुलाकात

गुरुवार को क्वात्रा ने अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स से भी मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि इंडिया हाउस में सीनेटर स्टीव डेन्स का स्वागत और मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. हमने व्यापार, तकनीक और नवाचार सहित द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उनके विचार और सहयोग की मैं बहुत सराहना करता हूं.

ये भी पढ़ें:

इधर मचाडो ट्रंप से मिलीं, उधर डेल्सी ने दिया अपना पहला भाषण, ट्रंप को चुनौती या सरेंडर? वेनेजुएला की राष्ट्रपति क्या बोलीं?

नहीं मान रहे ट्रंप, ग्रीनलैंड पहुंचने लगी यूरोपीय सेना, डेनमार्क के लिए आगे बढ़ा NATO, अब क्या करेगा US?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel