सीजेएम कोर्ट में दिया आवेदन
संदीप तुरी व राजन सिंह राजपूत को भी रिमांड पर लेने की याचना
देवघर : नगर थाना कांड संख्या 459/2017 के तीन काराधीन आरोपितों आदर्श झा, संदीप तुरी व राजन सिंह राजपूत को पुलिस रिमांड पर लेने जा रही है. इन तीनों आरोपितों ने न्यायालय में गत दिनों सरेंडर किया था. दो आरोपितों ने एक दिन पहले ही सरेंडर किया जबकि राजन सिंह राजपूत के विरुद्ध इश्तेहार जारी होने के बाद मंगलवार को उसने सरेंडर किया.
अनुसंधानकर्ता ने इस आशय का एक आवेदन सीजेएम की अदालत में दिया है. तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने की याचना की है. कहा है कि उस पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त आर्म्स की बरामदगी के लिए रिमांड पर लेने का अनुरोध कोर्ट से किया है. इसकी प्रति संबंधित अधिवक्ता व रिमांड लॉयर को उपलब्ध करा दी गयी है. आवेदन पर सुनवाई के बाद आदेश पारित किया जायेगा.
