कैंप में जिला प्रशासन से 24 घंटे के लिए एक डॉक्टर की मांग की गयी है. साथ ही रेल प्रशासन की ओर से पारा मेडिकल की टीम की भी कैंप में रहेगी. स्टेशन परिसर में रेल कर्मचारियों के लिए हेल्थ यूनिट लगाये जाने को लेकर रेलवे क्वार्टर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इसका प्रपोजल वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा.
हेल्थ यूनिट बनने से जसीडीह के रेलकर्मियों को इलाज के लिए मधुपुर नहीं जाना होगा. हेल्थ यूनिट में सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर सीनियर डीएमओ डॉ बीएन घोष, एसीएमएस मधुपर डॉ एम महथा, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, एचआई डीके गोप समेत कई लोग थे.