देवघर एयरपोर्ट. सर्वे पूरा कर लौटी एओआइ की टीम
Advertisement
एआरपी से हवाई जहाज की ऊंचाई का चलेगा पता
देवघर एयरपोर्ट. सर्वे पूरा कर लौटी एओआइ की टीम देवघर : 2020 तक देवघर एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने का लक्ष्य लिये एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया ने प्राथमिक कार्यों में तेजी लायी है. एओआइ ने देवघर एयरपोर्ट के चहादिवारी का सर्वे व मिट्टी के सैंपल कलेक्ट कर लिया है. साथ ही नये इंटरनेशल एयरपोर्ट […]
देवघर : 2020 तक देवघर एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने का लक्ष्य लिये एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया ने प्राथमिक कार्यों में तेजी लायी है. एओआइ ने देवघर एयरपोर्ट के चहादिवारी का सर्वे व मिट्टी के सैंपल कलेक्ट कर लिया है. साथ ही नये इंटरनेशल एयरपोर्ट के लिए एयरफिल्ड रीफरेसमेंट प्वाइंट(एआरपी) व वैरी हाइ ओमिनी रेंज(वीआेआर) का डिमार्केशन किया गया. इन दोनों स्थान को तकनीकी रुप से विकसित किया जायेगा.
एआरपी की स्थापना के बाद जीपीएस के जरिये एयरपोर्ट परिसर से हवाई जहाज की उंचाई का चता चल पायेगा. वीओआर की स्थापना से देवघर एयरपोर्ट का लोकेशन लैंड करने वाली जहाज को पता चल पायेगा. इन दोनाें तकनीक का उपयोग इंटरनेशन एयरपोर्ट तैयार होने के बाद किया जायेगा. फिलहाल एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने एआरपी व वीओआर की स्थापना के लिए डिमार्केशन का कार्य पूर्ण कर लिया है. एआरपी का डिमार्केशन एयरपोर्ट परिसर में किया गया है,
वीओआर का डिमार्केशन कटिया गांव में किया गया है. दोनाें स्थानों पर स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है. अब आने वाले दिनों में एयरपोर्ट की जमीन की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी का टेंडर निकाला जायेगा. पिछले दिनों रांची से आये एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी वीआर टोप्नो के नेतृत्व में टीम डिमार्केशन का कार्य पूरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement