19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ से लौट रहा 15 लाख का इनामी TSPC जोनल कमांडर आक्रमण पत्नी के साथ गिरफ्तार! परिजनों की मांग- खुलासा करे पुलिस

TSPC Zonal Commander Aakraman Arrest: टीएसपीसी के प्लाटून कमांडर सह जोनल कमांडर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह पत्नी के साथ महाकुंभ से लौट रहा था. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उधर, आक्रमण के परिजन मांग कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले का खुलासा करे.

TSPC Zonal Commander Aakraman Arrest|चतरा, दीनबंधु : महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 15 लाख के इनामी प्लाटून कमांडर सह जोनल कमांडर को पुलिस ने उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के प्लाटून कमांडर सह जोनल कमांडर का नाम आक्रमण है. चतरा पुलिस ने उसे प्रतापपुर और मनातू के रास्ते से गिरफ्तार किया. उसके साथ उसकी पत्नी नीलम देवी भी थी. दोनों महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे. पुलिस ने अब तक आक्रमण और उसकी पत्नी नीलम की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. दूसरी तरफ, आक्रमण के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने टीएसपीसी के जोनल कमांडर को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है. परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि वे इसका खुलासा करें.

आक्रमण की मां और भाईयों को सता रही आशंका

आक्रमण की मां रुक्मिणी देवी, उसके दो भाईयों जगन्नाथ सिंह भोक्ता और हेमंत सिंह भोक्ता ने मीडिया को फोन करके बताया है कि पुलिस ने आक्रमण, उसकी पत्नी नीलम देवी और उसके 2 ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बारे में किसी को नहीं बता रही. टीएसपीसी के प्लाटून कमांडर सह जोनल कमांडर आक्रमण की मां ने आशंका जतायी है कि पुलिस उनके बेटे को मारकर उसे मुठभेड़ साबित करने की कोशिश कर सकती है.

आक्रमण को एनआईए की भी थी तलाश

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के आक्रमण पर टंडवा में लेवी वसूलने समेत कई आरोप हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ-साथ झारखंड पुलिस को भी उसकी तलाश थी. आक्रमण ने चतरा जिले के अलावा लातेहार और पलामू में भी आतंक मचा रखा था. इन सभी जिलों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी पत्नी नीलम देवी चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड की प्रमुख रह चुकी है. वह एक दशक तक प्रमुख रही थी. वर्ष 2010 और वर्ष 2015 के चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद वह वर्ष 2022 तक अपने पद पर रही थी.

इसे भी पढ़ें

महाशिवरात्रि के दिन देवघर में ऐसे होगा शिव-पार्वती का विवाह, बाबा की होगी चतुष्प्रहर पूजा

साइबर ठगों के गेमिंग ऐप के जाल में फंसा युवक, दांव पर लगा दी रिश्तेदार के जीवन भर की कमाई

खरसावां में 9 दिवसीय रामकथा शुरू, पहले दिन भव्य कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

रांची और बोकारो में इतना गिर गया तापमान, जानें झारखंड का कितना है अधिकतम पारा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel