चतरा. सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय आनंद कुमार (पिता महेश दांगी) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आनंद के घर में नया प्लास्टर हुआ था. प्लास्टर दीवार पर आनंद पानी पटा रहा था. इस दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आनंद घर का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल
जोरी. जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ पर बेदौली में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. दोनों घायल प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव के बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से प्रतापपुर से जोरी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बकरी को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.शराब दुकान के सेल्समैन पर मामला दर्ज
चतरा. शहर के पुराना पेट्रोल पंप के समीप संचालित विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन कुणाल गुप्ता के खिलाफ सदर थाना में उत्पाद एसआइ अभिषेक आनंद ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वे दुकान में ऑडिट करने गये थे. इस दौरान राशि कम होने पर उनमें पहले बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गयी. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि एसआइ के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है