चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला स्थित न्यू स्नेही क्लब की ओर से दुर्गा पूजा पर इस बार आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कोलकाता के और स्थानीय कलाकार पंडाल के निर्माण में लगे हुए हैं. इस बार छत्तीसगढ़ के रायपुर के प्रसिद्ध शंकर भगवान के मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पंडाल को आकर्षक लाइट से सजाने का काम शुरु किया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष उमेश साव व उपाध्यक्ष रोहित कुमार साव उर्फ लालू ने बताया कि पंडाल के निर्माण में लगभग साढ़े छह लाख रुपये का खर्च आयेगा. क्लब में लाइट आकर्षक का केंद्र रहेगा. बताया कि 1972 में फूलचंद साव व शंभु पहलवान की ओर से दुर्गा पूजा की शुरुआत की गयी थी. 53 वर्षो से लगातार यहां भक्तिभाव से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. पूजा पंडाल के निर्माण में क्लब के कई लोग लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

