लावालौंग. हेड़ुम गांव निवासी राजो गंझू की हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें सौरू नावाडीह के लंबू गंझू (पिता हरी गंझू), रिंकू गंझू व सिमरिया थाना क्षेत्र के कसारी गांव के भोला गंझ (पिता सोमर गंझू) के नाम शामिल है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई परमेश्वर गंझू के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना नहीं दी गयी थी. गांव के चौकीदार से जानकारी मिली थी. इसके बाद गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मालूम हो कि सोमवार देर शाम हांहे-सौरू नावाडीह पथ स्थित जंगल में लूटपाट हो रहा थे. इस दौरान ग्रामीण एक आरोपी राजो को पकड़ कर अपने साथ गांव ले गये. वहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
राजो गंझू की हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
थाना क्षेत्र के हेड़ुम गांव निवासी मॉब लिंचिंग के शिकार राजो गंझू के माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता फागु गंझु ने कहा कि राजो दिहाड़ी मजदूरी कर हमलोगों का भरण पोषण करता था. वह सोमवार की शाम मौसा के घर सौरू नावाडीह जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने उसे लुटेरा बता कर पिटाई कर हत्या कर दी. उन्होंने थाना प्रभारी से घटना में शामिल लोगों को अविलंब पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की. राजो की मौत से गांव में मातम छाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है