हंटरगंज. दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव का चार अप्रैल को शुरू होगा. उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह करेंगे. यह जानकारी कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सदस्य कौशलेंद्र सिंह ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव चार व पांच अप्रैल तक होगा. महोत्सव के पहले दिन लोकगीत के प्रसिद्ध गायिका डिंपल भूमि, स्थानीय कॉमेडियन के अलावा कई शामिल होंगे. दूसरे दिन लोक कलाकार कुमार सतीश व महावीर मंदिर पटना ग्रुप द्वारा लोक गीत के अलावा स्थानीय कलाकार देवदर्शी कला प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान बारा गांव के मल्लाह व शेरघाटी नगर पालिका सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उदघाटन समारोह में विधायक जर्नादन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, पूर्व सांसद सुनील सिंह, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व प्रमुख ममता कुमारी शिरतकत करेंगे. प्रेसवार्ता में अमरेंद्र कुमार केशरी, जयहिंद पासवान, अनुरुद्ध सिंह, बिट्टू सिंह समेत कई उपस्थित थे.
आंबेडकर जयंती को लेकर कमेटी का गठन
टंडवा. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति के बैनर तले बुधवार को नगर भवन में आंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता रामदेव पासवान व संचालन प्रयाग दास ने किया. बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब का जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय हुआ. समारोह के सफल संचालन को लेकर एक कमेटी भी बनायी गयी, जिसमें अध्यक्ष सुभाष दास, सचिव रामदेव पासवान, कोषाध्यक्ष रवींद्र दास, उपाध्यक्ष सुबेष राम, रामवतार राम, प्रयाग दास, विजय पासवान, अर्जुन दास, अमेरिका राम, उपसचिव पिंटू राम, मिथिलेश रजक तथा मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान व सचिंद्र राम को बनाया गया. बैठक में रामोतार राम, गोविंद पासवान, राजेंद्र राम, राजकुमार राम, संतोष राम, रंजीत राम, अशोक राम, संजय राम, विजय पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है