10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम मंगला जुलूस में लगे जय श्रीराम के नारे से गूंजा क्षेत्र

प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार रात पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ पूजा समिति सिमरिया, धर्मवीर क्लब बानासाड़ी व ज्योति क्लब सबानो द्वारा अंतिम मंगला जुलूस निकाला गया.

सिमरिया. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार रात पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ पूजा समिति सिमरिया, धर्मवीर क्लब बानासाड़ी व ज्योति क्लब सबानो द्वारा अंतिम मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए सिमरिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचा. यहां श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और परिक्रमा की. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. इधर, रामनवमी को लेकर झांकियों का निर्माण अंतिम चरण में है.

महावीरी पताकों से सजी दुकानें

सिमरिया सुभाष चौक की दुकानें महावीरी पताकों से सज गयी है. इन दुकानों में एक से बढ़कर एक महावीरी झंडा टंगे हुए है. उक्त दुकान में टंगे छोटे बड़े झंडे लोगो को आकर्षित कर रहे है. दुकानों में झंडा के अलावा चुनरी, बांस, लाठी, डंडा, पट्टा, माथा पट्टी, गमछा आदि समान उपलब्ध है. वहीं दुकानों में महावीरी झंडा की खरीदारी के लिए लोगो की भीड़ उमड़ने लगी है. केशरी शृंगार स्टोर के संचालक शंभू केशरी ने बताया कि दुकान में महावीरी झंडा 15 रुपये से सात हजार रुपये तक उपलब्ध है.

इटखोरी में अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला

इटखोरी. रामनवमी का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, पूरा क्षेत्र राममय होते जा रहा है. रामभक्तों में रामनवमी का उत्साह बढ़ रहा है. मंगलवार की रात विभिन्न अखाड़ों से मंगला जुलूस निकाला गया. चट्टी, देवी मंडप अखाड़ा व धनखेरी की पूजा समितियों द्वारा पारंपरिक शस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया गया. इस बार भी समितियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. रामनवमी को लेकर इटखोरी बाजार सहित सभी चौक-चौराहाें पर महावीरी पताका व भगवा ध्वज लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel