Durga Puja Special | इटखोरी, विजय शर्मा: चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में आज रविवार को शारदीय नवरात्र के षष्टी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. वहीं दोपहर बाद कतार और भी अधिक लंबी हो गयी. महिला-पुरूष और बच्चे सभी ने लाइन में खड़े होकर मंदिर में प्रवेश किया. मंदिर परिसर जय माता दी के जयघोष से गूंजता रहा.
बिहार से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
इस दौरान बिहार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. पटना व गयाजी से सबसे अधिक श्रद्धालु आये थे. लोगों ने मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर अपने सुख-समृद्धि की कामना की. अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश कराया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होमगार्ड जवान कैलाश सिंह, जुगेश सिंह मुस्तैद थे, मंदिर कर्मी पप्पू ठाकुर गर्भगृह में भीड़ पर नजर रखे हुए थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह के ठिकानों पर पड़ी रेड
Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस
Jharkhand Weather: रांची में दोपहर बाद हो सकती है बारिश, 2 और 3 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना

