Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते कई दिनों से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो पल भर में मौसम बदल रहे हैं. तेज धूप के बीच अचानक झमाझम बारिश शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार रांची में 28 से 30 सितंबर तक धूप के साथ आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
3 अक्तूबर तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 1 अक्तूबर को एक बार फिर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे 2 और 3 अक्तूबर को कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. कल शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र सुबह 8:30 बजे दक्षिण ओडिशा की ओर चला गया और वह छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची के तापमान में आयी गिरावट
बीते 24 घंटे में रांची अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई. कई जगहों पर धूप और बारिश का सिलसिला जारी रहा. वहीं दोपहर 3 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ और आकाश में काले बादल छा गये. स्थानीय बदलाव के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. राजधानी में 2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बारिश के कारण एक बार फिर राजधानी के तापमान में गिरावट आयी. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 24 घंटे में 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
इसे भी पढ़ें
दुर्गा पूजा 2025 के लिए झारखंड पुलिस ने जारी किये निर्देश, सबको करना होगा पालन
Dry Day: रांची में इस दिन बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें, बार और क्लब में भी नहीं छलकेंगे जाम
झारखंड पवेलियन में लोगों को लुभा रहे रागी के लड्डू, मशरूम का अचार

