चतरा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से अनुसचिवीय कर्मियों का पांच वर्षो से लंबित प्रोन्नति का निष्पादन, कर्मियों से संबंधित न्यायालय में निष्पादित मामलों पर लंबित अनुपालन की कार्रवाई को पूरा करने, कंप्यूटर ऑपरेटरों की वेतन वृद्धि करने, स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे शोषण पर रोक लगाने समेत अन्य शामिल है. मौके पर जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार पाठक, जिला सचिव सुनील कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

