22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायें : एसपी

एसपी विकास कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया.

चतरा़ एसपी विकास कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं, इस पर रोक लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करें. साथ ही पोस्ता नष्ट करने के अभियान में तेजी लायें. जहां पोस्ता की खेती की गयी है, वहां अभियान चला कर पोस्ता को नष्ट करें. पोस्ता की खेती करने व इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें. लंबित कांडों का निष्पादन, आर्म्स एक्ट व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें. बैठक में एसडीपीओ संदीप सुमन, टंडवा एसडीपीओ प्रभात बरवार, सिमरिया एसडीपीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा, अवध सिंह, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार आदि मौजूद थे.

चिकित्सकों के दल ने किया अस्पताल का निरीक्षण

टंडवा़ सीसीएल गांधीनगर अस्पताल के चिकित्सकों का एक दल गुरुवार को आम्रपाली पहुंचा, जिसमें मुख्य रूप से गांधीनगर सीएमएस रत्नेश जैन शामिल थे. यहां पहुंचने पर जीएम अमरेश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पदाधिकारियों व चिकित्सकों के दल ने होन्हें में 6.68 करोड़ की लागत से बने मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. अस्पताल को जल्द शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया. सीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द यह अस्पताल आम लोगों के लिए समर्पित किया जायेगा. अस्पताल में 20 बेड की व्यवस्था है, जहां सभी विभाग के अलग-अलग चिकित्सक रहेंगे. दो ऑपरेशन थिएटर भी रहेगा. स्थानीय लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है. इस अवसर पर पीओ मो अकरम, अनूप भगत, मोहसिन रजा, सुजीत रंजन, उज्ज्वल कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel