चतरा. जिले के संवेदक कार्य करा कर भुगतान को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. राशि भुगतान नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. कई संवेदकों ने कहा कि फंड उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद से भुगतान नहीं हो रहा है. जिसके कारण इस बार का होली फीका होने की संभावना जतायी जा रही है. कार्य करनेवाले मजदूर व कर्मी भी मजदूरी भुगतान को लेकर संवेदक के घर पहुंच रहे है. आरईओ, विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पीएचईडी, नगर परिषद समेत कई विभागों को राज्य सरकार के द्वारा राशि भुगतान नहीं की जा रही है. राशि भुगतान नहीं होने का असर बाजार में भी दिखने लगा है. होली का शेष दस दिन बचा है. लोग आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी नहीं कर पा रहे है. साथ ही बाहरी मजदूर अपने घर पैसा नहीं भेज पा रहे है. जिसके कारण उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संवेदकों ने सरकार से अविलंब विभागों में आवंटन उपलब्ध करा कर भुगतान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है