19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ACB ने चतरा के रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा, इस काम के बदले मांग रहा था मोटी रकम

ACB Action In Chatra: एसीबी ने चतरा के रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह मनरेगा योजना के तहत गांव के एक व्यक्ति से मेढ़बंदी कार्य के डिमांड लगाने के एवज में मोटी रकम वसूसलना चाहता था

चतरा, विजय शर्मा: चतरा के इटखोरी में एसीबी ने नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो की टीम उसे अपने हजारीबाग ले आयी है. उस पर आरोप है कि वह गांव के ही विनोद सिंह नामक एक व्यक्ति से मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी कार्य का डिमांड लगाने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था. जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर की.

क्या है मामला

दरअसल चतरा के रहने वाले विनोद सिंह और उसके परिवार का नाम मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी कार्य के लिए स्वीकृत हुआ. जब मेढ़बंदी का कार्य पूरा हो गया तो वह रोजगार सेवक के पास इसका डिमांड लगाने के लिए गया. जिस पर रोजगार सेवक ने उमेश कुमार ने उनसे इस काम के लिए 26 हजार रुपये की मांग की. चूंकि आवेदक बिनोद सिंह यह राशि नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने आवेदन देकर इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी के पुलिस अधीक्षक से की.

विनोद सिंह के आवेदन की सत्यता की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने की कार्रवाई

आवेदक विनोद सिंह के आवेदन पर जब मामले का सत्यापन किया गया तो उनकी बात सही पायी गयी. जिसके हाथ एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई. इसके बाद आवेदक द्वारा पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपये देने की सहमति बनी. इटखोरी प्रखंड के चौपारण रोड पर स्थित महराजा फर्नीचर के पास रुपये देने की जगह निर्धारित की गयी. जैसे ही विनोद सिंह ने उस रुपये को रोजगार सेवक को दिया, पहले से घात लगाये एसीबी के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गरमाया, वेल में घुसे BJP नेता और मंत्री

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel